भूमि विवाद में हुयी हिंसक झड़प में एक ही परिवार के पांच लोग घायल
अतुल सागर
गोपालगंज में सोमवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस खुनी संघर्ष में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मांझा के सरेया-नरेन्द्र गाँव की है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मांझा के सरेया नरेन्द्र गाँव में मुमताज़ आलम का अपने ही पड़ोसियों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर सोमवार को कर्मचारी के यहाँ से लौटने के दौरान मुमताज़ आलम का अपने ही पडोसी आफताब आलम से विवाद हो गया. विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गयी और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडो और धारदार हथियार खुनी संघर्ष शुरू हो गया. इस खुनी संघर्ष में एक ही पक्ष के मुमताज़ आलम, अशरफ अली, रियासत अली, सदाकत अली और खुर्शीद जहा गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना के बाद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बहरहाल, मामले की सुचना मिलते ही मांझा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
Comments are closed.