कैमूर : देसी कट्टे से हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने कट्टा से हवाई फायरिंग करने वाले एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लापुर गांव की है.
बताया जाता है कि गांव में पड़ोसियों के बीच झगड़ा-झंझट में एक शख्स ने हवाई फायरिंग कर दिया. जब फायरिंग का सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक के घर पर छापामारी की. वहीं पुलिस को देख वह् अपने घर के दरवाजे बंद कर घर में छुप गया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने गांव से बांस की सीढ़ी मांग कर उसकी छत पढ़ चढ़ नीचे उतरकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम संजय तिवारी बताया गया है.
वहीं कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में पड़ोसियों में झगड़ा झंझट होने पर अभियुक्त संजय तिवारी ने कट्टा से फायरिंग कर दिया. इस फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी बनावटी राइफल और 0.315 बोर की दो जिंदा गोली, दो मिसफायर गोली एवं 15 खोखा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि अभियुक्त संजय तिवारी पहले भी हत्या के प्रयास और रेप के मामले में जेल जा चुका है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.