Abhi Bharat

कैमूर : इंट्री माफियाओं ने की सिपाही की पिटाई, पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाकर दर्जनों गाड़ियों को किया जब्त

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां इंट्री माफियाओं ने जिले के मोहनिया चेक पोस्ट पर बालू गाड़ी रोकने के दौरान एक सिपाही की पिटाई कर डाली. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कैमूर एसपी, एसडीएम, एमवीआई और डीटीओ ने ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया, जिसमे कई गाड़ियों को जब्त लिया गया. इस दौरान कई चालक अपनी गाड़ियों को छोड़ फरार हो गए.

इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बालू लदे वाहन का जांच अभियान चलाया जा रहा था, तभी इंट्री माफियाओं द्वारा एक सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चेक पोस्ट पर पुलिस बल की मौजूदगी में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है, बिना परमिट और ओवरलोड सभी वाहनों को जब्त किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा और गाड़ियों को छोड़कर भागे चालक के वाहनो के चेचिस नंबर के आधार पर ऑनलाइन फाइन की जाएगी, किसी को बख्शा नही जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.