सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए एडीएम को सौंपा दो लाख छः हजार रुपये का चेक
सीवान में गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने मुख्यमंत्री केयर फंड में दो लाख छः हजार रुपये दान में दिए. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम को उक्त राशि का चेक सौंपा.
वहीं इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगातार जरारुतमंदो की मदद की जा रही है. उन्हें हैंड सैनिटाइजर, साबुन और मास्क के साथ साथ खाद्यान सामग्री भी दी जा रही है. साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जानकारी देने के साथ हैंडबिल और पर्चे भी दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि खांसी गले में खराश या बुखार होता है तो ऐसी स्थिति में अविलंब चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए.
मौके पर एसपी अभिनव कुमार, सीजेएम चंद्रवीर सिंह, न्यायायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय, डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी, पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, पेशकार अमरेश कुमार, नाज़िर जय किशोर शर्मा, प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार सिंह, मनीष सिंह, एवं प्रभात कुमार समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.