Abhi Bharat

नालंदा : दहेज की खातिर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां नूरसराय थाना इलाके के चरुईपर बेलदारिया गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया, ताकि हत्या आत्महत्या प्रतीत हो. मृतका चंदन चौहान की पत्नी गुड़िया देवी है.

वहीं मृतका के मायके वालों ने बताया कि रात में उसका पति फोन पर सूचना दिया कि गुड़िया ने किसी बात को लेकर फांसी लगा ली है जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसके शरीर पर पिटाई के जख्म के निशान थे और पकड़े जाने के डर से घर के सारे मर्द फरार थे. इसके बाद परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची नूरसराय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों के मुताबिक, वर्ष 2017 में दोनो की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले बाइक और रुपए की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर पति और सास अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. मायके वालों का आरोप है कि कि सास और उसके पति ने मिलकर पहले मारपीट किया और उसके बाद फांसी लगा दिया. वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.