कैमूर : दो पुलिसकर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर व्यवसायी के गिरे 50 हजार रुपयों को लौटाया
कैमूर में पुलिस की इंसानियत देखने को मिली है, जहां सड़क पर गिरे मिले 50 हजार रूपयो को पुलिस ने थाने में लाकर उसके मालिक व्यवसायी को सौंप दिया.
बताया जाता है कि संदीप साह जो चावल व्यवसायी हैं, बुधवार को अपनी बाइक से झोले में 3.15 लाख रूपये लेकर जा रहे थे. झोला फटा हुआ था जिससे एक लाख रुपया गिर गया, पर व्यवसायी को पता नही चला. वहीं सड़क पर गिरे हुए रुपये को कुछ लड़के चुनने लगे तो दो पुलिसकर्मी, जो उसी रास्ते से आ रहे थे, उनकी नजर लड़को पर पड़ी तो उन्हें डांट लगाते हुए रुपए ले लिए और थाने में लाकर जमा कर दिया.
रुपये मिलने की बात को पुलिस द्वारा सभी थानों के माध्यम से लोगों को सूचीत किया गया कि जिस किसी भी व्यक्ती का रुपया हो, वह आकर थाने से ले जाए. सूचना मिलने पर संदीप साह थाने पहुंचे तो कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद की मौजूदगी में थानाध्यक्ष ने उन्हें उनके रुपयों को सौंपा. वहीं एसपी ने दोनो पुलिसकर्मीयों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की. अपने रुपए पाकर व्यवसायी भी काफी खुश हुए हालांकि उनके 50 हजार रुपये अभी भी कहीं गुम है जिसका भी मिलने का उन्हें इंतेजार है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.