सीवान : बड़हरिया में दो अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटरों से मिले दो कोराना पॉजिटिव, इलाके में फैली सनसनी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया प्रखंड के दो क्वारेंटाइन सेंटरों पर दो प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव होने से सनसनी फैल गयी है. साथ ही, वहां प्रतिनियुक्त शिक्षकों और अन्य कर्मियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.
बता दें कि ये कोरोना संक्रमित प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा और पंचायत सरकार भवन बालापुर में क्वारेंटाइन हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा में क्वारेंटाइन युवक प्रखंड के धनाव गांव का रहने वाला है. वह 12 मई को बंगलौर से ट्रेन से आकर क्वारेंटाइन था. उसकी डॉक्टरों की अनुशंसा पर 24 मई की भोर में औराई सैंपल कलेक्शन सेंटर में ले जाकर उसकी जांच करायी गयी थी. जांचोपरांत वह कोरोना संक्रमित पाया गया है.
वहीं दूसरा प्रवासी बालापुर गांव का है जो सूरत से 19 मई को ट्रेन से सीवान आया था और उसे भी 24 मई की भोर में जांच के लिए एंबुलेंस से औराईं कलेक्शन सेंटर पर ले जाया गया था. जहां जांच के दौरान बालापुर का प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों को सीवान शहर के एक होटल में रखा गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.