सीवान : संकट मोचन मंदिर पर जिला जज ने भूखे-गरीबों को कराया भोजन
सीवान में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के नेतृत्व में शहर के आंदर ढाला स्थित संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में डीएलएसए के सौजन्य से गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन कराया गया.
बता दें कि शनिवार को अपराह्न में जिला जज संकट मोचन मंदिर (हनुमान मंदिर) पर आयोजित भंडारे में पहुंचे. उन्होंने के भंडारे के आयोजकों से मिलकर भंडारे के सम्बंध में जानकारी ली. फिर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कच्चा अन्न सहित सब्जी, तेल तथा मसाला दिया गया. वहीं उसके बाद उन्होंने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा. भोजन के पूर्व सारे लोगो का हाथ साबुन से धुलवा कर सैनीटाइजड़ किया गया और मास्क भी बांटा गया.
विदित हो कि यहां पिकहले 45 दिनों से संकटमोचन सेवा समिति द्वारा असहाय, मजबूर तथा भिक्षाटन कर जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को भोजन कराया जा रहा है. जिला जज इसके पूर्व भी यहां के आयोजन में उपस्थित होकर गरीबो को स्वयं अपने हाथों भोजन करा चुके हैं.
मौके पर डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी, न्यायायिक दंडाधिकारी अनुराग मिश्रा, पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, अधिवक्ता गणेश राम, अजय सिन्हा, राजेश कुमार राजू, प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार सिंह, मनीष सिंह, प्रभात कुमार, पीएलभी राजू राम, प्रिय रंजन एवं नौशाद अली समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.