मुंगेर : धरहरा प्रखंड कार्यालय पर डीलर की मनमानी को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन
मुंगेर में शुक्रवार को धरहरा प्रखंड कार्यालय पर ग्रामीणों ने जविप्र डीलर पर मनमानीपूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि दर्जनों की संख्या में राशन कार्डधारियों ने धरहरा प्रखंड कार्यालय सामने अपना कार्ड हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. उपभोक्ता बिंदु देवी, रामवती देवी, जयमंती देवी ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन तो दिया गया परन्तु सरकारी दर से अधिक की राशि ली जा रही है. बिल मांगने पर रसीद देने इंकार करता है. सरकार द्वारा घोषित एक किलो दाल भी नहीं दिया गया. वहीं सुनीता देवी, राधा देवी, कविता देवी ने बताया कि पूर्व का राशनकार्ड रद्द कर दिया गया. पांच माह पूर्व नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया, लेकिन अब तक विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया.
उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर राशनकार्ड आधार से लिंक नहीं होने की बात कहकर राशन देने से इंकार करता है. जबकि आधार कार्ड का फोटो कापी दर्जनों बार डीलर को उपलब्ध कराई गई. उपभोक्ताओं का कहना था कि लाॅकडाउन में कोई रोजगार भी नहीं मिल रहा है. जिसके कारण हमलोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे भी लाभुक है जिनके एक परिवार में सात से आठ सदस्य हैं. इन लोगों के समक्ष आय के कोई स्रोत नहीं होने के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई है. उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से सभी नया पुराना कार्डधारकों को सरकारी दर पर अनाज उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर एमओ संदीप वर्णवाल ने बताया कि कुछ लाभुकों का राशनकार्ड डाटा से डिलीट हो गया है. उसकी सूची तैयार कर ली गई है. शीघ्र ही सभी लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट)
Comments are closed.