नालंदा : खाना नहीं मिलने से नाराज लोगों ने क्वारेंटाइन सेंटर छोड़ प्रखंड कार्यालय पहुंच किया हंगामा
नालंदा में शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा और चेन्नई से आये मजदूरों ने क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नही मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटर से निकल सिलाव प्रखंड कार्यालय पर जाकर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि हंगामा कर रहे मजदूरों ने आरोप लगता कि करीब 40 की संख्या में वे लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सिलाव पहुचे थे. जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी मजदूरों को पाकी क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया, मगर वहां पहुचने के बाद न तो कोई किट मिला और ना खाना. जिसके कारण सबकी हालत खराब होने लगी.
इसके बाद सभी मजदूर खाना मांगने के लिए सिलाव प्रखण्ड कार्यालय पहुँच हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे महिलाओ ने बताया कि बड़े लोग भूख से बिलख रहे हैं और बच्चे दूध के बिना. अगर सरकार के पास पैसा नही है तो हमलोगों को अपना घर जाने की इजाजत दे. हंगामा की सूचना मिलते ही सिलाव के राजस्व अधिकारी और सीडीपीओ द्वारा समझाए जाने के बाद लोग शांत हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.