बेगूसराय : जेल में तैनात महिला कर्मी कोरोना संक्रमित, जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 106
बेगूसराय जिले में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नही ले रहा है. अब बेगूसराय जेल में तैनात एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिससे पूरे जेल कर्मियों और उसमें बंद कैदियों के साथ साथ प्रशासन की नींद उड़ गई है.
बता दें कि बेगूसराय मंडलकारा में तैनात महिला कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. महिला कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल सुप्रीटेंडेंट समेत दर्जन भर से ज्यादा जेलकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. घर से ही ड्यूटी कर रही महिला सर्वोदय नगर की रहने वाली है. महिला के घरवालों की भी जांच की जाएगी. आज 17 नये मामलों के सामने आने के बाद जिले में कुल 106 केस पॉजिटिव हो गये हैं. जिले के बलिया से छः, बखरी से तीन, सदर प्रखंड से दो, बछवाड़ा से दो, चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही, भगवानपुर और साहेबपुर कमाल प्रखंड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज जिले के प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. वहीं बलिया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कुल छः कोरोना पॉजिटिव का मामला प्रकाश में आया है. जिसकी पुष्टि करते हुए बलिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए उसे बेगूसराय में ही आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा.
वहीं उन्हें बताया कि पीड़ित बीते 15 मई को हरियाणा के गुड़गांव से बिहार अपने गृह क्षेत्र बलिया पूरे परिवार के साथ आया था. जहां उसे स्क्रीनिंग के बाद क्वारेंटाइन सेंटर बलिया किसी सेंटर में रखा गया था. जिसमें स्वास्थ्य जांच के बाद 18 मई को इसी परिवार की एक महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इसी क्रम में संपर्क में आए परिवार के कुल आठ सदस्यों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जिसमें एक 31 वर्षीय पुरुष के साथ क्रमशः 1 वर्ष से 10 वर्ष तक कुल पांच बच्चों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. यह सभी उक्त महिला के संपर्क में आए थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.