कैमूर : ड्यूटी पर दंडाधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक की एसडीएम ने की पिटाई, शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मोहनियां के प्रशिक्षु एएसडीएम सुजीत कुमार पर शिक्षकों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित शिक्षकों ने डीएम से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि कर्मनाशा बोर्डर पर रात्री में ड्यूटी लगा था. जब मध्य रात्रि हुई तो प्रवासी मजदूरों और वाहनों का आवागम नही हो रहा था, जिसको लेकर शिक्षक कुर्सी पर आराम करने लगे. उसी समय प्रशिक्षु एएसडीएम मोहनियां सुजीत कुमार आकर बिना पुछे लाठी से पिटाई करने लगे और गाली गलौज करते हुए सस्पेंड करने की धमकी दी. जबकि पीड़ित शिक्षक गौतम कुमार खुद दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे.
वहीं शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कैमूर शिक्षक संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि विभाग और डीएम के द्वारा दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो कोरोना में लगे ड्यूटी पर 500 शिक्षक वापस आ जायेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.