नालंदा : दहेज के लिए महिला की करंट लगाकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
नालंदा में लॉकडाउन के दौरान दहेजलोभियों की करतूत सामने आई है, जहां दहेज की खातिर ससुरालवालों ने महिला की करंट लगाकर हत्या कर डाली. घटना बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले की है. मामले में पुलिस ने मृत्तिका का पति को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले में बुधवार को विवाहिता की मौत हो गयी. मृत्तिका जितेन्द्र कुमार की पत्नी रागिनी देवी थी. उसके परिजन ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाये, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ससुराल के लोग इसे करंट से मौत बता रहे हैं.
बता दें कि थरथरी के संतन बिगहा गांव निवासी मृत्तिका के पिता विनोद कुमार ने दहेज हत्या की एफआईआर का आवेदन थाने में दिया है. आरोपों में पिता ने बताया है कि सात साल पहले उनकी पुत्री की शादी हुई थी. कुछ सालों तक उसकी गृहस्थी ठीक चली. रागिनी के दो बच्चे हैं. इसके बाद दामाद अक्सर नकदी और वाहन की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. सुबह में उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को करंट लगा दिया गया है. जिसके बाद वह निजी क्लिनिक पहुंचे. मौत से पहले बेटी ने बताया कि उसके पति ने करंट लगा उसे प्रताड़ित किया था.
इधर, पति के परिजनो का कहना है कि रागिनी पंखा का प्लग लगा रही थी. उसी दौरान उसने कटे हुए बिजली के तार को पकड़ लिया. जितेन्द्र ने अपनी ससुराल में फोन किया और उसे इलाज के लिए ले गया. इलाज के दौरान ही निजी क्लीनिक में उसकी मौत हो गयी. यह सिर्फ एक हादसा था. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट से मौत का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा. पुलिस छानबीन में जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.