नवादा : त्रिपुरा से 1055 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची ट्रेन, स्टेशन पर डीएम-एसपी रहें मौजूद
नवादा में सोमवार की देर रात त्रिपुरा से लगभग एक हजार 55 प्रवासी यात्रियों को लेकर श्रमिक ट्रेन नवादा स्टेशन पर पहुंची. जहां प्रशासन की ओर से सभी का स्वागत किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस भी देर रात स्टेशन पर मौजूद रहें.
बता दें कि रात के करीब एक बजे पहुंचे सभी प्रवासी श्रमिकों की पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की गई फिर उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया. वहीं सभी के खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. मौके पर मौजूद डीएम-एसपी ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं जायजा लिया गया.
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए हरसंभव व्यवस्था की गई ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत व परेशानी न हो. उन्होनें कहा कि स्क्रीनिंग के बाद सभी को खाना उपलब्ध कराते हुए बसों के द्वारा उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा, जहां रहने और खाने-पीने की सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.