छपरा में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने निकाला जन आक्रोश मार्च
अमीत प्रकाश
छपरा के अमनौर में भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी व पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के बीच हुए विवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता दो धड़ों में बंट गये हैं. एक गुट जहाँ विधायक शत्रुघ्न तिवारी के पक्ष में है वही दूसरा गुट पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू सिंह का समर्थन कर रहा है. रविवार को विधायक शत्रुघ्न तिवारी पक्ष के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया.
भाजपा नेता राजेश सिंह कश्यप के नेतृत्व में निकले जन आक्रोश मार्च ने पूर्वी पोखरा से होकर अमनौर बाजार होते हुए मंगल बाजार तक भ्रमण किया. इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक को कोई अपमानित करे यह हमलोगों को बर्दाश्त नही. साथ ही वर्त्तमान मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध कहा कि विरोधी गुट के लोगो को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है जिसे हटाने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के शीर्ष नेता शीघ्र ही हमारी बात पर ध्यान नहीं देंगे और दागी और विपक्षी लोगों को नहीं हटाया जाएगा तो वे आगे और तेज और उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें.
Read Also :
जन आक्रोश मार्च में बबुआ जी, बिलटु सिंह, निर्मल पाण्डेय, सोनिया देवी, राधिका कुअर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता व विधायक समर्थक शामिल थे.
Comments are closed.