नवादा : बुंदेलखंड थानाध्यक्ष समेत पूरे थाने को किया गया क्वारेंटाइन, जांच के लिए भेजे गए नौ पुलिसकर्मियों के सैम्पल
नवादा से बड़ी खबर है, जहां बुंदेलखंड थाना के थानाध्यक्ष समेत थाने के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं पूरे थाने को सैनिटाइज करने के साथ-साथ नौ पुलिस कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.
बता दें कि आरा की एक महिला सिपाही जो पिछले दिनों बुंदेलखंड थाना में ड्यूटी पर थी, के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुंदेलखंड थानाध्यक्ष समेत थाने के तमाम पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं नौ पुलिसकर्मियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है.
गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमे सिविल सर्जन के एक बॉडीगार्ड समेत पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन पांचों पुलिसकर्मियों को आईशोलेट किया गया है. वहीं बुंदेलखंड में ड्यूटी कर चुकी आरा की महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के पांच सदस्यों के अलावें बुंदेलखंड थाना के नौ पुलिसकर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.