नालंदा : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजूदरों को लेकर कल आएगी पहली ट्रेन, तैयारियों का एसडीओ और डीएसपी ने लिया जायजा
नालंदा में कोयम्बटूर से करीब एक हजार प्रवासी मजदूरों को लेकर 15 मई की सुबह रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ट्रेन पहुँचेगी. मजूदरों की आने की सूचना पर बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और डीएसपी इमरान परवेज ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर तैयारी का जायजा लिया.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार कि सुबह करीब 23 बोगियों में एक हजार मजदूर यहाँ आ रहे है. जिनके स्क्रीनिंग के लिए 23 काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा वाहन कोषांग की मदद बसों की व्यवस्था की गयी है. स्क्रीनिंग करने के बाद सभी मजूदरों को नास्ता और भोजन का पैकेट देने के बाद उन्हें प्रखंडों में भेजा जाएगा. जिसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए रखा जाएगा.
बता दें कि मजदूरों के आगमन को लेकर पूरे रेलवे स्टेशन पर पंडालों से सजाया गया है. पूरे स्टेशन परिसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. करीब जीआरपी और जिला पुलिस के 300 जवानों को लगाया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.