Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड के पांच क्वारेंटाइन सेंटरो का वरीय उप समाहर्त्ता ने किया निरीक्षण

सीवान के बड़हरिया में वरीय उप समाहर्ता आयुष आनंद ने बुधवार को प्रखंड के पांच क्वारेंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया.

बता दें कि वरीय उपसमाहर्ता सबसे पहले राजकीय मध्य विद्यालय हरदिया सेंटर पहुचे. जहां उन्होने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रवासियों की संख्या के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद वे क्वारेंटाइन सेंटर बीआरसी भवन बड़हरिया पहुंचे. जहां केवल महिलाओं के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. वहां सेंटर प्रभारी को वरीय उपसमाहर्ता ने साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके बारे मे वहां रह रही प्रवासी महिलाओं से भी बात की. इसके बाद उन्होंने जीएम हाई स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूब छपरा तथा बीएसबीआर अम्बेडकर कालेज स्थित क्वारेंटाइन सेन्टरों का भी निरीक्षण किया.

सेंटर संचालन के संबंध में उन्होंने वहां उपस्थित सेंटर प्रभारियों से भी जानकारियां ली तथा सेंटर संचालन में आ रही कठिनाइयों के बारे में बात की. सेंटर की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे. इस सम्बन्ध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर वरीय उपसमाहर्ता द्वारा सेन्टरों का निरीक्षण किया गया है. यहां की गई व्यवस्थाओं से पदाधिकारी संतुष्ट है. अपनी रिपोर्ट वे जिलाधिकारी महोदय को समर्पित करेंगे. निरीक्षण के दौरान उनके साथ अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश तथा जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.