कैमूर : जिले से 1400 लोगों को लेकर रवाना हुई दूसरी श्रमिक ट्रेन
कैमूर में बुधवार को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से 14 सौ लोगों को लेकर दानापुर बरौनी एवं कटिहार जंक्शन के लिए दूसरी श्रमिक ट्रेन को रवाना किया गया. स्पेशल श्रमिक ट्रेन में 20 बोगियां लगाई गई थी. जिसमें स्लीपर क्लास में 80 एवं जनरल बोगी में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई थी. यह ट्रेन कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से खुलकर सीधे दानापुर बरौनी एवं कटिहार जंक्शन पर रुकेगी.
बता दें कि कैमूर प्रशासन के द्वारा सभी प्रवासियों को यूपी-बिहार के सीमा पर बने जांच केंद्र पर स्वास्थ्य जांच के बाद रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें कार्ड दिया गया. ट्रेन में चढ़ने में किसी भी तरह की कर्मचारियों या मजदूरों को परेशानी ना हो इसके लिए जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा ट्रेन के बोगियों को हरा, पीला एवं लाल तीन जोन में विभाजित किया गया था. जिसके लिए प्रवासी मजदूरों को तीन रंग का कार्ड मुहैया कराया गया था. जिसमें हरा कार्ड कटिहार जंक्शन के लिए पीला कार्ड बरौनी जंक्शन के लिए एवं लाल कार्ड दानापुर जंक्शन के लिए वितरित किया गया था. प्रत्येक यात्री अपने अपने हाथों में इस कार्ड को लेकर उस जंक्शन को जाने के लिए चिन्हित की गई. बोगी के सामने कार्ड को दिखाकर वहां से टिकट प्राप्त कर उस कोच में बैठते थे.
वहीं प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से कर्मनाशा रेलवे के प्लेटफार्म को बांस बल्ली बांधकर बैरिकेडिंग किया गया था. जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो सके. रेलवे प्रशासन की तरफ से काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्लेटफार्म पर मुस्तैद रहे. यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए सभी जवान प्रत्येक बोगी के सामने खड़ा होकर लोगों को बिठाने में सहयोग कर रहे थे. वहीं सभी यात्रियों को भोजन का पैकेट भी कैमूर प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया गया.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने प्रत्येक कोच के पास जाकर के सभी लोगों से भोजन एवं पानी की सुविधा के विषय में जानकारी ली. इस विषय में पूछे जाने पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 32 जिला के लिए सुबह में स्पेशल ट्रेन से 1320 लोगों को रवाना किया गया था. जिसके लिए आपदा प्रबंधन कोष से रेलवे को चार लाख अस्सी हजार का चेक दिया गया था. वहीं आज बुधवार को दो ट्रेनों का परिचालन किया गया. जिसमें सुबह जाने वाली ट्रेन से तीन जंक्शन के माध्यम से 32 जिला के प्रवासी लोगों को भेजा जा रहा है एवं शाम के समय चलने वाली ट्रेन से नौ जिला के लोगों को उनके गृह जिला भेजा जाएगा. जिसके लिए रेलवे को दस लाख का चेक भुगतान किया गया है. प्रवासी मजदूरों ने रेलवे प्रशासन एवं कैमूर जिला प्रशासन को खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद किया. बताते चलें कि अभी तक दो स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से दो हजार सात सौ बीस लोगों को उनके गृह जिला भेजा जा चुका है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.