मुंगेर : फसल क्षति-पूर्ति की वेबसाइट ठप होने से जिले के किसान परेशान
मुंगेर में फसल क्षति-पूर्ति की वेबसाइट काम नहीं कर रही है जिससे जिले के किसान काफी परेशान हैं. वहीं सरकार द्वारा 4 मई से 11 मई तक ही ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की तिथि निर्धारित की गई है.
बता दें कि एक तरह जहा एकऔर देश कोरोना की महमारी से झेल रहा है. वहीं दूसरी और प्रकृति के प्रकोप से किसान की खेतो में लगी रवि की फसल काफी क्षति हुई है. ऐसे में जहा एक और किसान काफी परेशान है तो वहीं इस महमारी के समय किसानो की क्षति पूर्ति करने के लिए ऑनलइन आवेदन भरवा रही है. लेकिन कृषि विभाग की वेबसाइट काम नहीं करने और निर्धारित समय की अवधि में किसानो का ऑनलइन अप्लाई नहीं होने के कारण परेशान है. वहीं तारापुर के वहिमा पंचायत के किसानो ने कहा कि हमारे गांव में लगभग 200 किसानो की रवि फसल अप्रैल में हुई बारिश ओलावृष्टि में बर्बाद हुई. सरकार के गाइड लाइन के अनुसार तारापुर प्रखंड को किसानो को फसल क्षति पूर्ति देने के लिए घोषित किया गया. लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र में फसल क्षति पूर्ति का ऑनलइन आवेदन लोड नहीं ले रहा है, जिसके कारण हम किसान भाइयो को काफी काफी परेशानी बढ़ गयी है. किसानो ने कहा कि हम लोग सात-आठ दिन से आवेदन ऑनलाइन केंद्र में दिए हुए हैं, लेकिन वेबसाइट सही से काम नहीं कर रहा. जिससे काम नहीं हुआ है अब मात्र दो दिन बचा है यदि हमारा आवेदन स्वीकृति नहीं होगा तो बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा.
इस ममाले जब जिला कृषि पदाधिकारी महेश कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा वीसी के दौरान अप्रैल में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण सरकार ने 20 मई तक ऑनलइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा मार्च में तीन हुई बारिश के कारण जिले के चार प्रखंड में रवि फसल की नुकसान हुई है. उन्होंने कहा अभी तक 17 हजार किसानो का ऑनलइन आवेदन आया है. जाँच के बाद किसान को फसल क्षति का पैसा भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से वेबसाइट काम नही कर रहा जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.