कैमूर : अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने एनएच-2 पर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से 30 हजार नकद रुपये, दो बाइक और दो मोबाइल को बारामद किया गया है.
बताया जाता है कि पकड़े अपराधियों में से एक ने तो थानाध्यक्ष को ट्रैक्टर के दाम छः से सात लाख तक रूपया देने के बदले उसे केस से निकालने का ऑफर दे डाला पर थानाध्यक्ष ने एक नही सूनी और उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला था कि कुदरा थाना से ट्रैक्टर की लूट हुई थी. जिसको लेकर आरोपियों को पुलिस पकड़ने गई थी.
वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अप्रैल माह के अंत में दो ट्रैक्टरों की लूट हुई थी. जिसमें एक बरामद हुई पर दुसरे ट्रैक्टर को अनुसंधान से पता कर दो लोगों को पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड बक्सर जिला का रहने वाला अमरेश है, जिस पर कई लूट का केस रोहतास, कैमूर, भभुआ और बक्सर जिला में दर्ज है. उन्होंने बताया कि अमरेश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.