Abhi Bharat

नालंदा : कोटा से बिहारशरीफ पहुंचे छात्र, सबके चेहरे पर दिखी खुशी

नालंदा में गुरुवार को कोटा से लेकर छात्र-छात्राओं से भरी ट्रेन बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां ट्रेन से उतरने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी मास्क लगाए जाने के बाद भी साफ-साफ झलकती नजर आयी.

बता दें कि कोटा से छात्रों को लेकर आ रही ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब15 मिनट पहले ही बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों के लिए बनाए गए काउंटरों पर छात्र-छात्राओं का मेडिकल स्क्रीनिंग कराया गया. शपथ पत्र लेने के बाद उनके हाथों पर होम क्वारेंटाइन का मार्क देकर उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

मौके पर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी निलेश कुमार समेत सभी जिले के पदाधिकारी छात्र-छात्राओं को हर संभव सुविधा पहुंचाने में जुटे दिखे. गौरतलब है कि कोटा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में करीब 12 सौ छात्र-छात्राएं बिहारशरीफ पहुंचे हैं, जहां से उन्हें बिहारशरीफ के अलावा नवादा और शेखपुरा बसों के माध्यम से भेजा जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.