सीवान : ट्रक में मिला मजदूरों का झुंड, रोकने पर सीएम के खिलाफ की नारेबाजी, राजस्थान से जा रहे थे दरभंगा और सीतामढ़ी
सीवान में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के समक्ष उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब शहर से बीचोबीच तेजी से गुजरते एक ट्रक को रोका गया. ट्रक रोकने के बाद उसमे करीब दो दर्जन लोग बैठे हुए मिले. वहीं पुलिस को देख ट्रक में बैठे लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये.
बताया जाता है कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस ने तेजी से गुजरते एक ट्रक को रोका. ट्रक रोकने के बाद पुलिस ने जब उसके अंदर झांका तो पूरा ट्रक आदमियों से भरा हुआ मिला. ट्रक में एक साथ इतने आदमियों को देख ट्रैफिक पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर सदर बीडीओ ने पहुंच पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ट्रक राजस्थान के अलवर जिले से 20 मजदूरों को लेकर दरभंगा और सीतामढ़ी जिले के लिए चला था. जिसकी अनुमति पत्र भी ट्रक ड्राइवर के पास मौजूद थी. वहीं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी किये जाने के बारे में पूछे जाने पर ट्रक में बैठे मजदूरों ने बताया कि वे राजस्थान में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर ओहुँच गए लेकिन बिहार सरकार द्वारा उनकी वापसी के लिए कुछ नहीं किया गया. तब हारकर उन्होंने राजस्थान के अलवर जिला प्रशासन से अनुमति लेकर खुद ट्रक को किराए पर लिया और अब अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान भूखे होने और कहीं से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने की बातें भी बताई. हालांकि अनुमति पत्र देखने के बाद बीडीओ द्वारा ट्रक को आगे जाने की अनुमति देकर रवाना कर दिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.