Abhi Bharat

नालंदा : रमजान के महीने में भी फलों की बिक्री नहीं होने से फल व्यवसायियों की टूटी कमर, किराया निकालना भी हो रहा मुश्किल

नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फल व्यवसायियों की कमर टूट गई है. रमजान के महीने में भी फल की बिक्री नहीं होने से दुकानदारों को किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है.

पपीता व्यापारी दिलीप साव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ग्राहक मंडियों तक नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे फलों की डिमांड रमजान महीने में भी कम हो रही है. जिसके कारण धंधा मंदा पड़ गया है.

बता दें कि बिहारशरीफ बाजार समिति में दूसरे प्रदेशों से फलों को लाया जाता है और यहां से छोटे व्यपारी विभिन्न माध्यमों के द्वारा छोटे-छोटे मंडियों तक फलों को व्यापार के लिए ले जाते है. जहां एक दुकानदार के द्वारा लॉकडाउन के पहले हफ्ते में चार ट्रक फलों की खपत होती थी वहीं अब एक ट्रक फलों की खपत तक सिमट कर रह गई है. आलम यह है कि न तो मजदूरों का किराया निकल पा रहा है और ना ही दुकान का भाड़ा, खपत कम होने की वजह से फल भी ज्यादा दिन तक रखे रहने से सड़ रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.