Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बीआरसी में बना महिला क्वारेंटाइन सेंटर

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में महिला प्रवासी मजदूर तथा बाहर से आनेवाली अन्य महिलाओं के लिए महिला क्वारेंटाइन सेंटर की स्थापना की गई है. यह सेंटर प्रखंड के बीआरसी भवन में बनाया गया है जो उमवि बड़हरिया के परिसर में स्थित है.

बता दें कि बीआरसी में बने इस क्वारेंटाइन सेंटर में ऐसी महिलाओं को रखा जाएगा जिनके साथ कोई पुरुष सदस्य नही है. यदि इनके साथ कोई बच्चा हो तो उसे भी मां के साथ ही रखा जाएगा. बच्चे के लिए अलग से दूध और फल की व्यवस्था की जाएगी. सेंटर पर तीन पालियों में महिला पर्यवेक्षिका विनय कीर्ति, अर्चना कुमारी तथा श्वेता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके सहयोग के लिए उमवि बड़हरिया की शिक्षिका प्रभावती कुमारी, पुष्पा वर्मा, शबनम खातून, चंदा कुमारी तथा कुमारी साधना एवं रामवि बड़हरिया की शिक्षिका अलका कुमारी को लगाया गया है. प्रत्येक पाली में इन विद्यालयों के दो-दो रसोइयों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड के सबसे सुरक्षित विद्यालय में महिला क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा तथा टीवी लगाने के साथ महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए भोजन तथा आवासन की सभी व्यवस्था कर दी गयी है. यदि महिला के साथ कोई बच्चा है तो उसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. महिलाएं यहां भयमुक्त वातावरण में अपने क्वारेंटाइन अवधि को पूरा कर सकती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.