बेगूसराय में विभिन्न मांगो को लेकर अभाविप ने एसबीएस कॉलेज के प्राचार्य का पुतला जलाया
पिंकल कुमार
बेगूसराय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसबीएस कॉलेज में विभिन्न शैक्षिक समस्या को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला दहन किया. कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार एवं मंत्री राजा कुमार के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस से अर्थी जुलूस निकालते हुए कॉलेज गेट के पास पुतला दहन किया. इस अवसर पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा कि एसबीएस कॉलेज भगवान भरोसे चल रहा है. यहां पर असामाजिक तत्वों की मनमानी चलती है. आए दिन कॉलेज के छात्र-छात्राएं साथी कॉलेज के कर्मचारी के साथ अक्षर में मारपीट की जाती है. कॉलेज में भय का माहौल बना हुआ है. लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल असमाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. छात्र कॉलेज जाने से डरते हैं. कॉलेज प्रशासन गुंडों के सामने पंगु बना हुआ है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की सुरक्षा की गारंटी की मांग करती है. नहीं तो कॉलेज के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं कॉलेज अध्यक्ष राजकुमार एवं कॉलेज मंत्री आजाद कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद कॉलेज में नामांकन में जो कोई गड़बड़ी हो रही है. इसको रोकने को लेकर चालान सिस्टम की मांग करती रही है. लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल नामांकन दलाल के चंगुल में आकर चलन सिस्टम नहीं लागू कर रहे हैं. कॉलेज को बैंक से जोड़ा जाए एवं चलान चलाओ सिस्टम लागू किया जाए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष कुमार अंशु और नगर मंत्री अमित कुमार ने कहा कि एसबीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो इसको लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक पीजी की पढ़ाई शुरु नहीं हुई है. परिषद जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने की मांग करती है. साथ ही कॉलेज में शिक्षक की बहाली की मांग करती है. बहुत से विभाग बिन शिक्षक के चल रहे हैं. साथ ही इंटर एवं डिग्री में नामांकन में धांधली हुई है. परिषद मांग करती है कि जिस छात्र का नाम नामांकन सूची में आया हुआ है उसी का नामांकन लिया जाए.
मौके पर कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार, मंत्री राजा कुमार, रवि कुमार, कृष्ण कुमार, विशाल कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, कंचन कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, छोटू, रोशन, अंकित, रोबिन, राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.