Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण एग सेंटर बंद होने के कगार पर, संचालक ने डीएम से मदद की लगाई गुहार

कैमूर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगे देश व्यापी लॉकडाउन के कारण जिले का इकलौता एग (अंडा) सेंटर बंद होने के कगार पर है. भभुआ के कोडासन नोनरा गांव निवासी और कैमूर एग सेंटर के प्रोपराइटर गुलाम असरफ ने इस संबंध में कैमूर डीएम को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण जिले में मुर्गियों का दाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिस कारण एग सेंटर की करीब ढाई हजार मुर्गियों की भूख से मौत हो चुकी है. वहीं एग सेंटर के संचालक गुलाम असरफ का कहना है कि मुर्गियों की मौत और दाना नहीं मिलने के कारण उनका व्यवसाय एकदम से चौपट हो गया है. जिससे उन्हें 10 लाख से ज्यादा रुपयों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्रामीण बैंक भभुआ से 40 लाख रुपये का ऋण लेकर व्यवसाय शुरू किया था लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण वे बर्बाद हो गए और ऐसे में बैंक द्वारा उनके ऊपर ऋण की क़िस्त चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे काफी परेशान हैं.

वहीं उन्होंने कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को अपनी व्यथा का पत्र लिखते हुए आर्थिक सहायता और बैंक ऋण में तत्काल राहत देने की गुजारिश की है. अब देखना होगा कि जिलाधिकारी इस पर क्या निर्णय लेते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.