Abhi Bharat

नालंदा : राजगीर के कोरोना पॉजेटिव के संपर्क में आये लोगों की जांच नहीं होने के कारण लोगों में नाराजगी

नालंदा में राजगीर के कोरोना पॉजेटिव के संपर्क में आये लोगों की जांच नही होने के कारण स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

बता दें कि राजगीर के करमुविगह के पॉजेटिव मरीज रिपोर्ट आने के एक दिन पूर्व बिहार शरीफ के सोहनकुआ मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहाँ आया था, मगर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को नही दी गयी. जिसके कारण यहाँ के हिस्ट्री नही पता चल पाया था. मोहल्ला के लोगो का कहना है कि जब राजगीर के मरीज का जांच सेम्पल लिया गया था उसके बाद सिर्फ कागज पर उसे क्वारेंटाइन किया गया था. मगर वो सभी जगह घूम रहा था और इसी दौरान वो बिहारशरीफ के सोहनकुआँ मोहल्ला में अपने परिवार के घर पर आकर रहा भी था. उस वक्त परिवार के कुल 11 सदस्य मौजूद थे.

रविवार को मोहल्ले के लोगो ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिया तो दो कर्मी यहाँ पहुचे भी, मगर सिर्फ कागजी काम कर चलते बने. स्थानीय लोगो की मांग है कि उस घर के सभी सदस्य की जांच कराई जाए ताकि कोरोना का चेन नही बन सके. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.