सहरसा : बाहर से आने वाले लोगों के आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने रेलवे स्टेशन एवं क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
सहरसा में राज्य के बाहर से आने वाले संभावित प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं एवं अन्य व्यक्तियों की आगमन को लेकर शनिवार को सहरसा ज़िलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सहरसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके अलावे सहरसा स्टेडियम में बने वाहन कोषांग और सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में बने क्वारेंटाइन शिविर की तैयारियों को लेकर भी जायजा लिया.
डीएम-एसपी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि संभावित ट्रेनों की आगमन को लेकर सहरसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से कोई भी व्यक्ति ट्रेन के द्वारा सहरसा आएंगे तो उन्हें बैरेकइडिंग कर के सभी लोगों को स्टेडियम ले जाया जाएगा, जहां उनकी स्क्रेनिंग जांच की जाएगी. फिर उन सभी लोगों को एक किट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमे बर्तन, कपड़ा मास्क, सेनेटाइजर आदि समाने होंगी. जो बाहर से आने लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा. फिर उन सभी लोगों को भोजन करा कर प्रखंड स्तरीय बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए शिफ्ट किया जाएगा.
डीएम ने बताया कि सभी लोगों का मेडिकल टीम के द्वारा रोजाना जांच भी की जाएगी. जिसके लिए प्रखंड स्तरीय पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और क्वारेंटाइन सेंटर भी तैयार कर लिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल टीम को भी नियुक्त कर दिया गया है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.