नालंदा : लोजपा जिलाध्यक्ष का पुत्र शशि पासवान रांची से गिरफ्तार, बैंक लूटकांड के दर्जनों मामले में था वांछित
नालंदा में दर्जनों बैंक लूटकांड में फरार चल रहे अभियुक्त लोजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र शशि पासवान को डीआईयू प्रभारी मो मुस्ताक अहमद ने रांची के बेरथू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके एक अन्य सहयोगी प्रभात कुमार के पुत्र गोल्डी को को नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शशि पासवान की सोहसराय केनरा बैंक, एलआईसी लूटकांड, देना बैंक और एकंगरसराय थाना क्षेत्र में बैंक लूट कांड में पुलिस को तलाश थी. एकंगर सराय और देना बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद यह रांची में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने आधुनिक तकनीक के सहारे इसे गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि शशि पासवान के ऊपर सोहसराय, बिहार, लहेरी, दीपनगर, नूरसराय समेत दर्जनों थाने में लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई माह से उसकी तलाश थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.