नालंदा : सदर एसडीओ ने कोर एरिया के तीन किलोमीटर के भीतर किसी दुकान के नहीं खोलने का दिया निर्देश
नालंदा में बुधवार को कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल और सदर डीएसपी इमरान परवेज ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
एसडीओ जेपी अग्रवाल ने कहा कि शहर के तीन मोहल्ले को रेड जॉन में रखा गया है। जिसमें खासगंज, सकुनत और शेखाना मोहल्ला शामिल हैं. इन इलाके को कोर एरिया घोषित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इन तीनो इलाके के तीन किलोमीटर के भीतर लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार का कोई दुकान नही खुलेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसका पालन करना होगा, अगर कोई इस आदेश की अवहेलना करेंगे तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इन सभी इलाके को पूर्व में ही सील कर दिया गया है और सभी चिन्हित स्थलों पर बीएमपी के जवानों द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती कर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
वहीं डीएसपी इमरान परवेज ने कहा कि लॉकडाउन का पालन नही करने वाले और बिना मास्क के घूमने वालो पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अक्सर देखने को मिल रहा है कि लोग सुबह और शाम बिना किसी काम के भी सड़कों पर निकल जाते हैं, वैसे लोगों पर अब सीधी कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.