मुंबई : अभिनेता इरफ़ान खान का निधन
मुंबई से बड़ी खबर है जहां मशहूर एक्टर इरफान खान का कोकिलाबेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल में आज निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 54 वर्षीय अभिनेता इरफान खान को कल यानी मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उनके निधन की सूचना मिली.
बता दें कि इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और पिछले वर्ष 2019 में लंदन से इलाज कराने के बाद भारत लौटे थे. तब से वह रेगुलर चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल जाया करते थे. इरफान खान की बीमारी के बारे में दो साल पूर्व 2018 में पता चला था, जिसके बाद वे लंदन चले गए थे और वहां करीब एक वर्ष तक इलाज कराया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया में अपनी काफी मार्मिक पत्र भी प्रेषित किया था. मंगलवार को उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से कोकिलाबेन में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब हो कि तीन-चार दिनों पूर्व हीं उनकी मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इरफान खान जयपुर नहीं जा सके थे. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां के जनाजे में शिरकत की थी. इरफान खान के आकस्मिक निधन से भारतीय फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.