नवादा : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा में एक विशेष समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक युवक को मंहगा पड़ गया. सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया और अन्य प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर एक खास समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाली मैसेज प्राप्त हुई. जांच के क्रम में पाया गया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव निवासी अवधेश मिस्त्री के पुत्र अमित शर्मा के द्वारा उक्त पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर वायरल किया गया था. जिसको लेकर उस गांव में दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था. जिसके बाद उनके नेतृत्व में कौआकोल सीओ सुनील कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई अखिलेश सिंह एवं अन्य प्रशासन की टीम द्वारा गांव पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.
वहीं मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अमित शर्मा को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.