Abhi Bharat

नालंदा : जिले में मूसलाधार बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, खलिहान में रखे फसल सड़ने के कगार पर

नालंदा में पिछले दो दिनों से बिहारशरीफ में मौसम का मिजाज बदल हुआ है. दो दिनों के भीतर रुक रुक कर बारिश हो रही थी. वहीं रविवार की सुबह घने बादलों के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी की तपिश से थोड़ा छुटकारा मिला है पर किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण जिले के कई जगहों पर गेहूं, मटर, मूंग और सरसों की कटनी नहीं होने के कारण फसल अभी खेत में ही लगा हुआ है. ऊपर से बारिश के कारण तैयार फसल सड़ने के करागार पर आ गया है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही चेतावनी दी गयी थी कि 23 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. इधर कोरोना वायरस को लेकर भी लोग चिंतित हैं.

सोशल मीडिया में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उच्च तापमान का होना जरूरी है. बारिश के साथ तापमान के गिरने से लोग काफी भयभीत है. वहीं लॉकडाउन होने के कारण आम दिनों की अपेक्षा आज भी कम लोग ही सड़को पर दिखे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.