Abhi Bharat

नालंदा : शॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां जिले के इस्लामपुर थाना इलाके में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए.

हालांकि दमकल की छोटी गाड़ी द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल के यह गाड़ी नाकाफी साबित हो रही थी. सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान के संचालक मुन्ना कुमार ने बताया कि आसपास के लोग धुएं के गुब्बार उठता देख उन्हें इस बात की जानकारी दी, जब आकर देखें तो आग इतनी भयंकर रूप ले चुकी थी कि ऊपर जाना मुश्किल हो गया था.

पीड़ित दुकानदार की मानें तो दुकान में फ्रीज, एसी, कूलर, एलसीडी बैटरी और इन्वर्टर रखा हुआ था, जो सब कुछ जलकर खाक हो गया. करीब 10 से 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के बावजूद शॉर्ट-सर्किट से इतनी भयंकर आगलगी की घटना होने पर स्थानीय लोगों तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.