नवादा : डीएम ने शहर में बने आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

नवादा में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने शहर में बने आइसोलेशन सेंटर एवं क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
बता दें कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की अन्य जिलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी ने नवादा जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ से सभी सेंटरों को सैनिटाइज कराएं. इन स्थलों पर मुकम्मल इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे आसानी से निपटा जा सके. डीएम के साथ उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, भू अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.