Abhi Bharat

नालंदा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग ले रहे हैं आयुर्वेद सहारा, नीम के पत्ते का कर रहे इस्तेमाल

नालंदा में कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग कई तरह के सामानों का उपयोग कर रहे हैं. खासकर आयुर्वेद और योग पर लोग खासा ध्यान दे रहे हैं. जिले में जब से पोजेटीव मरीजों की संख्या 31 हुई है, तब से लोग एहतियात बरत रहे हैं.

बिहारशरीफ में कुछ लोग नीम के पत्ते और दातुन के लिए उसके डण्ठल का इस्तेमाल करते देखे गए. पूछने पर लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से रोकने के लिए नीम का पत्ता सर्वोत्तम है.

गौरतलब है कि प्राचीन काल मे हमारे पूर्वज भी नीम के पत्ते के इस्तेमाल कई तरह के रोग से मुक्ति के लिए किया करते थे. ऐसा मानना है कि नीम का पत्ता खाने से इम्युनिटी पावर बढ़ती है. और वर्त्तमान समय में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इम्युनिटी पावर का होना जरूरी है. लिहाजा, लोग नीम की लकड़ी को दातुन, पत्ते को चबाकर खाने और उसे उबाल कर सैनिटाइजर बनाने का भी काम कर रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.