कैमूर : सासाराम में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रोहतास बॉर्डर सील, पुलिस कर रही वाहनों की जांच
कैमूर से बड़ी खबर है जहां, बगल के सासाराम जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज से कैमूर प्रशासन अलर्ट हो गया है.
बता दें कि कैमूर-रोहतास बॉर्डर को सील कर कैमुर के हर चौक चौराहों पर प्रशासन मुस्तैद है और सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों की कैमूर पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है. जैसे कि बिना हेलमेट लगाए रोड पर नही चलना है और ना ही बिना किसी किसी वजह के सड़क पर चलना है. लोगों से प्रशासन द्वारा पूछ ताछ भी की जा रही है.
गुरुवार को जांच में 16 बाइक को पकड़ा गया, जिसका फाइन 14000 रुपए काटा गया. वहीं भभुआ एसआई संजीव कुमार ने बताया यह लॉकडाउन को देखते हुए चेकिंग लगाया गया है और संदेश दिया कि लोग अन्यथा बिना जरूरी किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले, ऐसा करने वाले पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह प्रक्रिया लॉकडाउन तक जारी रहेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.