Abhi Bharat

सीवान : जानकी नवमी के दिन होगा क्रीड़ा भारती के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान का समापन

सीवान में खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान का जानकी नवमी के दिन समापन होगा.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के कारण क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत इकाई के द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा. लाॅकडाउन के कारण संगठन का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए क्रीड़ा भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई ने एक प्रांत स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम की योजना बना कर संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का फैसला किया.

क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर के हवाले से सीवान इकाई के मंत्री रोहित सिंह ने बताया कि संगठन के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से क्रीड़ा भारती की स्थापना दिवस श्री हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा से श्री जानकी नवमी वैशाख शुक्ल नवमी तक के लिए एक ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत श्री हनुमान जयंती के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में परिवार के साथ श्री हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान को शुभारंभ किया. इस अभियान का समापन श्री जानकी नवमी, वैशाख शुक्ल नवमी के दिन 02 मई को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिन सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

वहीं क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह मंत्री व इस ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस अभियान के उद्घाटन के दिन पूरे उत्तर बिहार प्रांत में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं ने प्रांत 13 जिलों के 44 गांवों के 210 घरों में श्री हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 715 लोगों की सहभागिता पूरे प्रांत में हुई. प्रांत सह मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने परिचितों के पास “क्रीडा भारती : एक परिचय” पत्रक ऑनलाइन भेजने का अभियान शुरू हुआ. अभी तक इस अभियान में पूरे प्रांत के 117 कार्यकर्ता लगें है और अभी तक 3,500 लोगों के पास ऑनलाइन पत्रक भेजा गया है और उन से प्रत्यक्ष रूप से फोन पर बातचीत की गई हैं. इस अभियान के समापन तक पांच हजार नए लोगों से संपर्क करने की योजना है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.