सीवान : दरौंदा विधायक व्यास सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में हुए मॉब लिंचिंग की उच्च न्यायालय की देखरेख में की जांच की मांग
सीवान के दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में पिछले दिनों उन्मादी भीड़ के द्वारा माॅब लिंचिंग कर के दो साधुओं समेत तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दिए जाने की घटना की निंदा की है. उन्होंने मामले की उच्च न्यायालय की देखरेख में एसआईटी से जांच कराए जाने की मांग की है.
मंगलवार को इस संबंध में दूरभाष के जरिये मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि यह आम हत्याकांड नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहा है. हर जगह लॉकडाउन है इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में भीड़ द्वारा तीन लोगों की हत्या कर दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो.
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे राष्ट्र विरोधी नक्सली संगठनों का होने की प्रबल संभावना है. महाराष्ट्र सरकार इस घटना की जांच मुबंई उच्च न्यायालय के देखरेख में एसआईटी के द्वारा करवाने के साथ-साथ इस घटना की त्वरित न्यायालय के द्वारा सुनवाई कर के दोषियों को उचित दंड दें. (नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.