सीवान : महाराजगंज में आरएसएस कार्यकर्त्ताओं ने जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
सीवान के महराजगंज अनुमंडल में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हुए लाॅकडाउन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सेवा भारती के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों निर्धन परिवार के बीच खाद्य सामग्री चावल, आटा ,अरहर की दाल, सरसों का तेल, सब्जी मसाले आदि के पैकेट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम फेज के लॉक डाउन में 255 गरीब परिवार को खाद्य सामग्री दी गयी थी. सेकेंड फेज में भी गरीब परिवार के बीच खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है. साथ ही साथ संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर प्रचार-प्रसार किया गया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी को हराने के लिए लॉक डाउन में रहना हीं मुनासिब है.
इस मौके पर अरविंद कुमार, चंद्रशेखर, मोहन कुमार पद्माकर, अशोक कुमार, बृजकिशोर व्याहुत, मनोज त्यागी व बासुदेव प्रसाद सहित संघ व सेवा भारती के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. (नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.