गोपालगंज को ओडीएफ जिला बनाने के लिए डीएम ने चलायी साईकिल और कुदाल
अतुल सागर
गोपालगंज में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने अनोखी पहल की है. शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुरे जिले में साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया. इसके बाद डीएम साइकिल से ही शहर से करीब छ: किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के बसडीला गांव पहुचे और खुद अपने हाथो में कुदाल लेकर मिट्टी की खुदाई की.
डीएम की इस सार्थक पहल के बाद आस पास के इलाको में भी शौचालय बनवाने की होड़ लग गयी. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि वे आज सदर प्रखंड के वार्ड नम्बर एक और 6 में आये हुए है. इन दोनों वार्डो में करीब 18 से 19 घर शौचालय विहीन थे. इन घरो में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए है. आगामी तीन से चार दिनों में यहाँ सभी घरो में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा.
गौरतलब है की राहुल कुमार ने इसके पहले भी जिले को शौचमुक्त करने के लिए कई प्रखंडो में रात्रि चौपाल का आयोजन किया था. और उस दौरान अहले सुबह उठाकर गाव की सडको पर टहलते हुए लोगो से खुले में शौच नहीं करने की अपील करते रहे है. बसडीला में डीएम ने के कुदाल से खुदाई करने के बाद जिले के अन्य कई वरीय पदाधिकारियों ने भी अपने हाथो में कुदाल लेकर मिट्टी की खुदाई की.
Comments are closed.