सीवान : कोरोना फाइटर्स बन ड्यूटी निभाने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार में सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट जोन बने सीवान में लगातार अपनी सेवा में लगे रहने वाले मीडियाकर्मियों को शुक्रवार के दिन शहर की एक गैर सरकारी संस्था द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के बीच अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि “लक्ष्य” मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संस्था के कार्यालय पर शहर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव चंदन गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया के लोग भयभीत हैं. हमारे देश मे लॉकडाउन है, इन सबके के बावजूद कोरोना फाइटर्स के रूप में सीवान के पत्रकार लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और लोगों तक सही और सटीक खबरों को पहुंचा रहे हैं. वे चाहते तो छुट्टी लेकर अपने घरों में बैठ सकते थे, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने कर्तव्य का निःस्वार्थ भाव से निर्वहन कर रहे हैं, इसलिए हमारी संस्था ने सभी को सैल्यूट करते हुए उन्हें सम्मानित करने का कर्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने बताया कि संस्था के हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर फर्श पर गुलाल से बने बॉक्स में पत्रकार बन्धुओं को खड़ा कर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई.
बता दें कि पूरे बिहार में कोरोना के कुल 83 संक्रमित मरीजो में अकेले सीवान जिले के कुल 29 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन 29 लोगों में से अब तक 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी हो चुकी है. इसके बावजूद अभी राज्य में सबसे ज्यादा खतरे की डरार पर सीवान जिला ही खड़ा है. बिहार में सबसे जुड़ सीवान जिले से ही लोग विदेशों में नौकरी करते हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.