Abhi Bharat

कैमूर : बैंकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन, रुपये निकालने के लिए लग रही लोगों की भारी भीड़

एक तरफ जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जहां पूरा देश लॉकडाउन पर है, वहीं कैमूर जिले में लॉकडाउन में भारी चूक हो रही है. इस चूक से जिले के लोगों समेत देश को महामारी के खतरे में धकेला जा रहा है. कैमूर जिले के बैंकों में बेतहाशा भीड़भाड़ देखी जा रही ये भीड़ देखकर कही से नही लगेगा कि लॉकडाउन चल रहा है.

बता दें कि बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया के भभुआ मुख्य शाखा में मेला जैसा नजारा देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष धक्का मुक्की करते रहे. बैंक के द्वारा सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करने के लिए कोई ठोस उपाय नही किए गए थे, न ही की कूपन सिस्टम था और न ही किसी अन्य प्रकार की सुविधा. ग्राहक भीषण गर्मी में एक दूसरे से सटे हुए खड़े थे.

ग्राहकों को इस महामारी के बीच मजबूरी में घंटो खड़ा रहने पर विवश होना पड़ा, क्योंकि उनके पास नगदी खत्म हो गए थे. वहीं इस संबंध में बैंक मैनेजर से कोई स्पष्ट जवाब नही बताया जा सका. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.