नालंदा : लॉकडाउन में अनाज नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया हंगामा
नालंदा में लॉकडाउन पार्ट- 2 को लेकर बिहारशरीफ के कई वार्ड के मोहल्लेवासी बुधवार को अचानक बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान पहुंच गए और राशन नही मिलने पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
मोहल्लेवासियों की माने तो कई वर्षों से बीपीएल परिवारों को राशन नहीं दिया गया, इतना ही नहीं वार्ड में कुछ लोगों के पास राशन कार्ड रहने के बावजूद भी राशन नहीं मिल रहा है ।इसी को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. हंगामा की सूचना मिलते ही बिहार अनुमंडल के एडिशनल एसडीओ मुकुल पंकज मणि मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों अपनी मांग पर अड़े रहे.
लोगों ने अनाज नहीं मिलने के कारण भूखे सोने की बात कही. कई मोहल्ला के लोगों ने डीलरों पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया. बाद में कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने के बाद मोहल्लेवासी वापस घर लौटे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.