नालंदा : बिहारशरीफ के युवक के बाद परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव, लोगों में दहशत का माहौल
नालंदा में दुबई से बिहारशरीफ लौटे युवक में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज उसके तीन अन्य रिशेतदारों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गया है.
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के पिता, मां और उसके भाई की पत्नी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि एक साथ परिवार के चार सदस्यों में करुणा पॉजिटिव पाए जाना चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पुलिसबलों की तैनाती की गई है ताकि लोग अपने अपने घरों में ही रहे.
गौरतलब है कि इसके पूर्व कल देर शाम युवक के परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के 49 लोगों को क्वारेनटाइन सेंटर में भर्ती कर सभी का सैम्पल जांच में भेजा गया था. उसमें से आज युवक के परिवार के तीन सदस्यों का रिपोर्ट पोजेटिव आया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.