कैमूर : साइबर अपराधियों ने डॉक्टर के खाते से उड़ाए 30 हजार रुपये
कैमूर में लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा एक चिकित्सक के साथ ठगी किये जाने का माम्ईल सामने आया है. साइबर अपराधियों ने चिकित्सक को दवा देने के नाम पर उनके खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए.
बताया जाता है कि चैनपुर पीएचसी के चिकित्सक डॉ अभिषेक चंद्र पटेल किडनी की बीमारी के पेशेंट हैं. लॉकडाउन में उन्होंने कुरियर से दवा का आर्डर दिया था लेकिन डिलीवरी नहीं होने पर उन्होंने दवा सप्लाई करने वाली ऑनलाइन कम्पनी को फोन किया तो उधर से कॉल बैक की बाते कही गयी. बाद में कम्पनी के नाम से एक कॉल आया और उनके एकाउंट का डिटेल्स मांगा गया. डिटेल्स देने के बाद उनके खाते से तुरंत 30 हजार रुपये निकाल लिए गए.
वहीं इस साइबर ठगी के बाद बुधवार को पीड़ित डॉक्टर ने भभुआ थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.