सीवान : आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट आई थी निगेटिव
सीवान से बड़ी खबर है, जहां आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज की मंगलवार की देर रात मौत हो गई. मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव निवासी ओमान से आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के रिश्तेदार के रूप में हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसे कोरोना का संदिग्ध होने के कारण सीवान एक होटल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बताया जाता है कि मंगलवार की रात उसने खाना खाया और फिर सोने के लिए गया जिसके बाद अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई.
वहीं बुधवार की सुबह उसके शव का अंत्य परीक्षण किया गया. चिकित्सकों की माने तो प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. फिलवक्त, उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव भेज दिया गया है.
बता दें कि सीवान में कुल 29 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसमे से क्वारेंटाइन और इलाज किये जाने के बाद छः लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. निगेटिव रिपोर्ट आने वालों में बड़हरिया के दो, हसनपुरा के एक, दरौली के एक, नवतन के अंगौता गांव का एक और ओमान से रघुनाथपुर के पंजवार गांव आया युवक शामिल हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.