Abhi Bharat

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई, 03 मई तक पूरे देश में रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस को लेकर देश मे घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि पूरी होने के बाद आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढाते हुए इसे तीन मई तक लागू रहने का ऐलान किया.

बता दे कि मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल दूरदर्शन के माध्यम से देश वासियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख लॉकडाउन को तीन मई तक जारी रखने की बाते कही. उन्होंने सबसे पहले मुंह को गमछे से कवर करते हुए देशवासियों के अभिवादन किया और लोगों को संविधान रचयिता भीमराव बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मे जब कोरोना संक्रिमतों की संख्या महज साढ़े पांच सौ थी तभी 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया जिससे देश मे अन्य देशों की तुलना में हम कोरोना को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन अभी जिस तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि हो रही है उस पर देश की तमामा रसजय सरकारों की राय थी कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए. कई राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉक डाउन को बढ़ाने की घोषणा भी कर दी, लिहाजा देश को बचाये रखने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने इस दौरान सभी देशवासियों से अनुशासन में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के पालन करने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से इस महामारी से निपटने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर कोई कोरोना का एन्टी वैक्सीन बनाने के लिए सुझाव देता है तो वह सामने आए, सरकार उसकी बातों को सुनेगी. उन्होंने युवाओं से घर के बुजुर्गों को सम्मान देते हुए उन्हें सुरक्षित रखने की भी अपील की. वहीं उन्होंने युवाओं के साथ-साथ पूरे देशवासियों से लॉकडाउन के दौरान सात बातों पर अमल करने की बातें कहीं.

पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है.
दूसरी बात- लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.
तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें.
चौथी बात – कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें.
पांचवी बात- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देख-रेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें.
छठी बात- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें.
सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.