Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने जिले की स्थिति को बताया नियंत्रित, लोगों से की सहनशीलता बनाये रखने व लॉकडाउन का पालन करने की अपील

नवादा में सोमवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कोरोना वायरस को लेकर जिला सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जिले की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों को किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है. क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों की जांच भी की जा रही है.

डीएम ने कहा कि जिले से कुल 199 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. मात्र दो लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भयावह की स्थिति नहीं है. पूरी तरह नियंत्रण में है. पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.

बता दें कि गत 8 अप्रैल को पहला रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. फिर बाद में उसकी जांच के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आया तो उसे कोरोनटाइन सेंटर में रखा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 9 अप्रैल को ही एनडीआरएफ की टीम एवं नगर परिषद की टीम के द्वारा लगातार शहर के हर एक गली मोहल्ले को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिजन तथा आसपास के 25 से 30 लोगों की जांच की गयी. सभी को क्वारेंटाइन में रखा गया है. 10 अप्रैल को क्लोज कांटेक्ट वाले जिस व्यक्ति की जांच हुई उन सब का नेगेटिव रिपोर्ट आया है.

वहीं डीएम ने जिला वासियों से सहनशीलता कायम रखने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन को मदद करे और लॉक डाउन का पालन करें. अनावश्यक घरों से न निकले और जिला वासी सोसल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि डीलरो की कालाबाजारी बर्दास्त नहीं की जाएगी, लाभुकों का लाभ लाभुकों को अवश्य मिलेगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.